scriptमंत्री पुट्टरंग शेट्टी को एसीबी का नोटिस | ACB notice to Minister Puttarang Shetty | Patrika News
बैंगलोर

मंत्री पुट्टरंग शेट्टी को एसीबी का नोटिस

पिछले माह बगैर दस्तावेज के जब्त हुई थी 25.76 लाख रुपए की नकदी

बैंगलोरFeb 15, 2019 / 08:31 pm

Rajendra Vyas

ACB

मंत्री पुट्टरंग शेट्टी को एसीबी का नोटिस

बेंगलूरु. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सी. पुट्टरंगा शेट्टी को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। विधानसौधा पुलिस ने गत माह 6 जनवरी को पश्चिम द्वार के पास बगैर दस्तावेजों के जब्त 25.76 लाख रुपए नकदी के साथ मंत्री के कार्यालय में काम करने वाले व्यक्ति मोहन कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुट्टरंग शेट्टी के पूर्व निजी सचिव मंजुनाथ और कृष्णमूर्ति से पूछताछ की और दोनों ने एक ठेकेदार और मंत्री का नाम लिया था। फिर यह मामला एसीबी को सौंपा गया।
अब एसीबी के पुलिस अधीक्षक ने मंत्री को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए अगले तीन दिन में पेश होने को कहा है। इसी बीच पुट्टरंग शेट्टी ने कहा कि वे किस समय पूछताछ के लिए पेश होंगे, इसकी जानकारी सार्वजनिक करना आवश्यक नहीं है। एसीबी ने इस केस के संबंध में मोहन कुमार सहित ठेकेदार सतीश, उमेश तथा ज्योति प्रकाश को भी गिरफ्तार करके पूछताछ पूरी कर ली है और सभी न्यायिक हिरासत में हैं। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ के दौरान सबूतों के बताया कि यह रकम मंत्री की थी। इसी के मद्देनजर एसीबी ने मंत्री को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया है। हालांकि इतने कम समय में पूछताछ के लिए पेश होने में मंत्री के असमर्थता जताई है, ऐसे में वह पेश नहीं होते हैं तो एसीबी अगले सप्ताह मंत्री को दुबारा नोटिस जारी कर सकता है।

Home / Bangalore / मंत्री पुट्टरंग शेट्टी को एसीबी का नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो