scriptकर्नाटक में रोज बढ़ रहे कोरोना के एक्टिव मामले | Active cases of corona increasing daily in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में रोज बढ़ रहे कोरोना के एक्टिव मामले

locationबैंगलोरPublished: Aug 02, 2021 04:29:05 pm

रविवार को 1875 नए संक्रमित
1502 मरीज कोरोना को हराकर लौटे घर
दक्षिण कन्नड़ जिले में सर्वाधिक 410 संक्रमित
बेंगलूरु में 409 नए संक्रमित
राज्य में 25 लोगों की मौत

vaccination_drive_05.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 24144 हो गई। रविवार को 1875 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं 1502 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। शनिवार को राज्य में 23796 एक्टिव मामले थे। राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई।
राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.20 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 409 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां आठ संक्रमितों की मौत हो गई। बेंगलूरु शहरी जिले में रविवार को 377 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
बेंगलूरु के अलावा दक्षिण कन्नड़ जिले में भी नए मरीजों की संख्या बढऩे का सिलसिला जारी है। रविवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में बेंगलूरु से भी अधिक 410 नए संक्रमित मिले हैं।

उडुपी जिले में 162, मैसूरु जिले में 146, हासन में 108 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोडुगु जिले में भी कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को यहां 83 नए संक्रमित मिले हैं। चिकमगलूर व शिवमोग्गा में 65-65 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो