scriptशाकाहार अपनाएं, सुरक्षित रहें: जोशी | Adopt vegetarianism, stay safe: Joshi | Patrika News

शाकाहार अपनाएं, सुरक्षित रहें: जोशी

locationबैंगलोरPublished: May 15, 2021 03:31:45 pm

पुलिसकर्मियों को इलेक्ट्रिक केतली वितरित

dcp_ksrss.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक स्टेट राजस्थान समाज सेवक हनुमंतनगर (केएसआरएसएस) ने डीसीपी साउथ-ईस्ट क्षेत्र के पुलिस और ट्रैफिक थानों को इलेक्ट्रिक केतली वितरित की।

डीसीपी साउथ ईस्ट कार्यालय में आयोजित समारोह में संगठन के पदाधिकारियों ने डीसीपी जोशी श्रीनाथ महादेव को केतली प्रदान की। वहीं डीसीपी वाइटफील्ड को भी केतली दी गई।
संगठन सचिव सज्जनराज लुंकड़ व सह सचिव शिव शर्मा ने बताया कि डीसीपी वाइटफील्ड डी. देवराजा के अलावा एसीपी इलेक्ट्रॉनिक सिटी, माइको लेआउट, मडिवाला, वाइटफील्ड, मारथहल्ली तथा उनके क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों को इलेक्ट्रिक केतली प्रदान की गई। वहीं डीसीपी जोशी श्रीनाथ महादेव ने कहा कि शाकाहार अपनाना चाहिए। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन सामग्री
बेंगलूरु. राजस्थान कॉस्मो फाउंडेशन ट्रस्ट ने दीर्घायु राशन पैकेज का शुभारंभ किया है। इसके तहत शहर में करीब 250 से 300 जरूरतमंद परिवारों को 1 महीने के लिए 23 किलो की मिश्रित राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल व विभिन्न मसाले इत्यादि अनेक सामग्रियां शामिल हैं।
इस सामग्री के वितरण में फाउंडेशन के चेयरमैन नितिन प्रकाश कटारिया, अध्यक्ष आशीष बोहरा, व सचिव पंकज भंडारी तथा महिला शाखा की अध्यक्ष डिंपल बागरेचा आदि ने 120 लोगों में सामग्री का वितरण करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो