बैंगलोर

सजी हिंदी कविताओं और कहानियों की महफिल

दीप्तांशु एवं सज्जन बेस्ट परफॉर्मर रहे

बैंगलोरFeb 16, 2020 / 06:43 pm

Yogesh Sharma

सजी हिंदी कविताओं और कहानियों की महफिल

बेंगलूरु. “की ऑफ इवेंट्स” के तत्वावधान में शनिवार को कैफे कैन्टीना में एंटरटेनमेंट ईव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनिका मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में अतिथि कवि के रूप में डॉ. सुनील ‘तरुणÓ ने हास्य से समां बांध दिया। शृंगार की कवयित्री मंजू शर्मा ने बेहतरीन स्वर में प्रेम की रचनाएं प्रस्तुत कीं। वहीं प्रतिक पलोड़ ने बेटियों का राष्ट्र हित में क्या योगदान हो सकता है कुछ इस तरह की रचनाओं से लोगों का दिल जीत लिया।
पब्लिक वोटिंग के अनुसार बेस्ट परफॉर्मर रहे दीप्तांशु एवं सज्जन को एक भेंट देकर प्रोत्साहन प्रदान किया गया। एंटरटेनमेंट ईव में कुछ वरिष्ठ कवि नंद सारस्वत, सुशील कुमार, सविता मिश्रा, सिंधु सिंह, अजय यादव और युवा कवियों में मौसम कुमरावत, जितेंद्र तिवारी, रिया गुप्ता उपस्थित रहे।
“की ऑफ इवेंट्स” की चेयरपर्सन सोनिका मिश्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि “की ऑफ इवेंट्स” का उद्देश्य है नई प्रतिभागियों को मंच देने के साथ-साथ उनकी प्रस्तुति को बेहतर करना एवं समाज को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना।

Home / Bangalore / सजी हिंदी कविताओं और कहानियों की महफिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.