scriptकोरोना : कर्नाटक में एक दिन में फिर एक लाख से ज्यादा जांच | after 2 days gap karnataka again tested more than a lakh covid sample | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में एक दिन में फिर एक लाख से ज्यादा जांच

locationबैंगलोरPublished: Oct 21, 2020 09:32:04 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

5872 नए मरीज, 9289 डिस्चार्ज, 88 मौतें

Coronavirus in Nepal

नेपाल में कोरोना वायरस के कारण स्थिति हुई गंभीर।

बेंगलूरु. कर्नाटक में 19 अक्टूबर को 78,581 कोविड सैंपल जांचे गए और 5,018 मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 20 अक्टूबर को जांचे गए 98,236 सैंपल में से 6,297 सैंपल पॉजिटिव निकले। प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा कोविड सैंपल जांचने के लक्ष्य से दो दिनों तक पीछे रहने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से यह लक्ष्य हासिल किया और 24 घंटे में कुल 1,08,241 सैंपल जांचे गए। इनमें से 5,872 सैंपल पॉजिटिव निकले। इसके साथ ही मरीजों की तादाद बढ़कर 7,82,773 पहुंच गई। इनमें से 6,71,618 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। 9,289 मरीजों को बुधवार को एक साथ अस्पताल से छुट्टी मिली। कोविड से अबतक 10696 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 88 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। प्रदेश में 947 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं।

5,018 मरीजों में से 2,717 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। कुल 3,15,559 संक्रमितों में से 2,48,584 मरीजों ने कोरोना को हराया है। 63,343 मरीजों का उपचार जारी है। 3,631 कोविड मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

अन्य प्रभावित जिले
बागलकोट जिले में 114, बल्लारी जिले में 145, बेलगावी जिले में 65, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 366, बीदर जिले में 14, चामराजनगर जिले में 33, चिकबल्लापुर जिले में 166, चिकमगलूरु जिले में 73, चित्रदुर्ग जिले में 74, दक्षिण कन्नड़ जिले में 215, दावणगेरे जिले में 304, धारवाड़ जिले में 134, गदग जिले में 40, हासन जिले में 140, हावेरी जिले में 23, कलबुर्गी जिले में 83, कोडुगू जिले में 51, कोलार जिले में 49, कोप्पल जिले में 52, मंड्या जिले में 208, मैसूरु जिले में 220, रायचुर जिले में 33, रामनगर जिले में 23, शिवमोग्गा जिले में 177, तुमकुरु जिले में 143, उडुपी जिले में 117, उत्तर कन्नड़ जिले में 74, विजयपुर जिले में 38 और यादगीर जिले में 31 मरीजों की पुष्टि हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो