आखिर कहां गया जाकिर, दो माह बाद भी सुराग नहीं
हिंसक घटनाओं का आरोपी

बेंगलूरु. केजी हल्ली और डीजे हल्ली की हिंसक घटनाओं के अन्य प्रमुख आरोपी व पूर्व पार्षद एआर जाकिर को केन्द्रीय अपराध शाखा (ccb) दो माह से तलाश कर रही है और अभी तक उसका सुराग नहीं लगा। जाकिर को गिरफ्तार करने दो विशेष दल बनाए गए हैं। दोनों दल तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कई प्रमुख शहरों का दौरा कर लौट चुके हैं।
जाकिर ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है। सीसीबी ने जाकिर के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली। सीसीबी ने पहले नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए जाकिर को बुलाया था। दूसरी बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए आने का आदेश देने पर वह फरार हो गया।
सटोरिया गिरफ्तार, नकद राशि जब्त
बेंगलूरु. केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने एक सटोरिए को गिरफ्तार कर नकद 4.30 लाख रुपए जब्त किए।
पुलिस के अनुसार बनशंंकरी के दत्तात्रेया नगर निवासी मंजुनाथ (48) श्रीलंका में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच पर सट्टा लगा रहा था। इससे पहले मैचों पर सट्टा रेशियो देख कर सट्टा लगाया था।
सट्टा हारने और जीतने पर रुपए प्राप्त करने के लिए होसकेकेरे हल्ली स्थित एक निजी स्कूल के पास आने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज