scriptअयोध्या के बाद अब रामनगर में बनेगा भव्य राम मंदिर | After Ayodhya, grand Ram temple will now be built in Ramnagar | Patrika News

अयोध्या के बाद अब रामनगर में बनेगा भव्य राम मंदिर

locationबैंगलोरPublished: Feb 17, 2023 03:47:22 pm

Karnataka Budget 2023

बजट में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

budget.jpg
बेंगलूरु. राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रामनगर जिले में अयोध्या की तरह भव्य Ram Temple बनाने की घोषणा की। बतौर वित्तमंत्री राज्य बजट पेश करते हुए बोम्मई ने मंदिरों और मठों के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए।
बोम्मई ने कहा, अगले दो वर्षों में, राज्य भर में विभिन्न मंदिरों और मठों का व्यापक विकास और जीर्णोद्धार होगा।
चुनाव के पहले किसानों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री ने ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, इस साल 30 लाख किसानों के बीच 25 हजार करोड़ रुपए ऋण वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने श्रम शक्ति योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सरकार भूमिहीन महिला खेतिहर मजदूरों को हर महीने 500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने राज्य के किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 10 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी वाली एक नई भू-सिरी योजना की घोषणा भी की।

ट्रेंडिंग वीडियो