बैंगलोर

सेवा में जुटा अग्रवाल समाज

अग्रवाल समाज कर्नाटक द्वारा भोजन के पैकेट बनाकर बेंगलूरु दक्षिण के उतराहल्ली, जिगनी, अतिबेले, वीरसंद्र, आनेकल, बन्नरघट्टा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, हुलिमावु, गोटी गेरे, होसूर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है।

बैंगलोरApr 01, 2020 / 10:04 pm

Santosh kumar Pandey

सेवा में जुटा अग्रवाल समाज

बेंगलूरु. अग्रवाल समाज कर्नाटक की ओर से भोजन के पैकेट बनाकर बेंगलूरु दक्षिण के उतराहल्ली, जिगनी, अतिबेले, वीरसंद्र, आनेकल, बन्नरघट्टा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, हुलिमावु, गोटी गेरे, होसूर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है।
इस काम को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय गर्ग, महामंत्री विजय सराफ, सतीश गोयल, महावीर गुप्ता, राजकमल गनेरिवाल, संजय जालान, बिटू गुप्ता, मुरली अग्रवाल, दिनेश झूरिया अंजाम दे रहे हैं। खाने का वितरण सुबह 7. 30 बजे से शुरू होता है। दक्षिणी क्षेत्र के तहसीलदार महादेव ने इस कार्य की सराहना की। खाने के पैकेट के अलावा अग्रवाल समाज मास्क, सेनेटाइजर तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण कर रहा है।
विधायक की उपस्थिति में बांटे भोजन के पैकेट
बेंगलूरु. जिगनी ग्रेनाइट इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन ऑफिस में बुधवार को विधायक कृष्णप्पा, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति में भोजन सामग्री पैकेट, कोरोना सुरक्षा सामान एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया। 4 हजार जरूरतमंदों को भोजन सामग्री का वितरण किया गया। एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष संजय टाक, बृजकिशोर बियानी, विकास सिंगला, विनोद रादड़, प्रीतम सिंह एवं शंकरलाल गुप्ता उपस्थित थे।

Home / Bangalore / सेवा में जुटा अग्रवाल समाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.