बेंगलूरु. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरामय्या चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के खिलाफ जिस स्तर की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, यह उनके पद के अनुरूप नहीं है। बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अध्यक्ष एसआर विश्वनाथ ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहे सिद्धरामय्या को अपनी भाषा के स्तर का विशेष ध्यान रखना चाहिए। येडियूरप्पा इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं लिहाजा उन्हें एकवचन में संबोधित करना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि सिद्धरामय्या ने इससे पहले भी केएस ईश्वरप्पा समेत कई भाजपा के नेताओं के खिलाफ निम्न स्तर की भाषा का उपयोग किया है। सार्वजनिक जीवन में नेताओं को सार्वजनिक सभाओं के दौरान शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विरोधियों का तर्कों से खंडन मंडन किया जा सकता है लेकिन किसी भी हालत में नेता को एकवचन में संबोधन नहीं किया जाना चाहिए।