scriptकृषि मंत्री का युवाओं को कृषि से जुडऩे का आह्वान | Agriculture Minister's call to youth to join agriculture | Patrika News

कृषि मंत्री का युवाओं को कृषि से जुडऩे का आह्वान

locationबैंगलोरPublished: May 20, 2022 08:55:37 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

पगारिया ने मंत्री को दी प्रवासियों की जानकारी

कृषि मंत्री का युवाओं को कृषि से जुडऩे का आह्वान

कृषि मंत्री का युवाओं को कृषि से जुडऩे का आह्वान

मैसूरु. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के मैसूरु पहुंचने पर राजस्थानी समाज की ओर से साफा,माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर बहुमान किया गया। उन्हें समाज की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में गाय की तस्वीर भेंट की गई। रॉयल गुप के चेयरमैन हंसराज पगारिया ने मैसूरु के राजस्थानी समाज, महावीर स्कूल, अस्पताल, मंदिरों तथा पिंजरापोल सोसायटी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी व कर्नाटक कृषि राज्य मंत्री डी.डी.पाटील ने पहाड़ी पर स्थित चामुंडी माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बाद में केन्द्रीय मंत्री शोभा करंदाजले के साथ दक्षिण भारत की सबसे बड़ी मैसूरु पिंजरापोल सोसाइटी का अवलोकन किया। बारीकी से सभी व्यवस्थाएं देखकर अभिभूत होकर सेवा कार्य की सराहना की। इससे पूर्व केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान मैसूरु के तत्वावधान में मैसूरु राजवंश के यदुवीर श्रीकंठदत्ता चामराजा वाडियार की उपस्थिति में टेग भारत सम्मेलन के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि व भोजन क्षेत्र में विकसित तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। युवाओं को कृषि क्षेत्र से जुडऩे की अपील की। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हितों को देखते हुए अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं। सहयोग के तौर पर किसान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे रुपए जमा हो रहे हैं। करोड़ों रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। योजनाओं के तहत कम लागत में अधिक फसल व मुनाफा किसान कमा सकते हैं। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी व आश्रय समिति के मानद अध्यक्ष हंसराज पगारिया, गौतम सालेचा, महाराणा प्रताप राजपूत मंडल मैसूरु के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चांदावत, मैसूरु जिला करणी सेना अध्यक्ष कृपाल सिंह महेचा, जाट समाज के अध्यक्ष शिवराम मइया, प्रकाश ढाका, मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी के अध्यक्ष सुमतिलाल पगारिया, सचिव विनोद खाबिया, रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, अग्रवाल समाज मैसूरु के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण मित्तल सहित राजस्थानी बंधु उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो