scriptAI chatbot became a tool for copying instead of learning | सीखने के बजाय नकल करने का टूल बन गया एआइ चैटबॉट | Patrika News

सीखने के बजाय नकल करने का टूल बन गया एआइ चैटबॉट

locationबैंगलोरPublished: Jan 27, 2023 12:17:47 pm

Submitted by:

Jeevendra Jha

आधुनिक तकनीक सहूलियत के बजाय बनी चुनौती, शिक्षा में एएआइ के उपयोग पर उठ रहे सवाल

chatgpt.jpg
चैट जीपीटी टूल : दुनिया के कई देशों में स्कूलों में प्रतिबंधित

बेंगलूरु. नई तकनीक के विकास से सहूलियत के साथ मुश्किलें भी बढ़ती है। कृत्रिम बुद्धिमता (एआइ) भी इसका अपवाद नहीं है। इंसान की तरह सवालों का जवाब देने वाले एआइ आधारित चैटबॉट ने वैश्विक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में हलचल बढ़ा दी है। अमरीका और ब्रिटेन सहित पश्चिमी देशों के विश्वविद्यालय एआइ की इस चुनौती से शिक्षा और परीक्षा पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से निपटने के तरीकों को लेकर मंथन कर रहे हैं। न्यूयॉर्क सहित कई विदेशी शहरों में एआइ चैटबॉट चैट जीपीटी को स्कूलों की वेबसाइट या नेटवर्क पर प्रतिबंधित किया जा रहा है। नकल की सामग्री पकड़ने के लिए तकनीक का सहारा लेने पर शिक्षाविद् मंथन कर रहे हैं। देश के शिक्षण संस्थानों के लिए भी यह एक उभरती हुई चुनौती है। एक स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि हम शिक्षकों को इस नई चुनौती से निपटने के लिए प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे बच्चों को होमवर्क देने का तरीका बदलकर इससे ज्यादा स्मार्ट तरीके से निपट सकें।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.