अक्षय तृतीया पारणा के चढ़ावे बोले गए
जैन श्रावकों की उदारता विश्व मेें प्रसिद्ध

बेंगलूरु. आचार्य देवेंद्रसागर सूरी की निश्रा में महावीर स्वामी वर्षीतप चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अक्षय तृतीया को होने वाले पारणा निमित चढ़ावे का कार्यक्रम रविवार सुबह छोटीबाई वस्तीमल गुलेछा आराधना भवन स्थित बालर हॉल में हुआ। कार्यक्रम में प्रथम जाजम बिछाने, पारना कराने, वरघोड़ा, नवकारसी, हस्तिनापुर नगरी उद्घाटन, भरत चक्रवर्ती भोजन मंडप, जय जिनेन्द्र आदि चढ़ावे बोले गए।
इस अवसर पर आचार्य देवेंद्रसागर ने धर्मसभा में जिनशासन की गौरव गरिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जैन श्रावकों की उदारता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। तपस्या से विश्व की सारी सिद्धियां मिल जाती हंै और मोक्ष प्राप्ति का श्रेष्ठ साधन है। सभी का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरुमल भंडारी एवं उपाध्यक्ष महावीर श्रीश्री माल एवं प्रवीण पोरवाल ने किया। गौतम मूथा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महावीर मेहता, गौतम पोरवाल, सुरेश पिरगल, महावीर श्रीश्रीमाल, भैरुमल भंडारी, सुनील मोदी, केसरीमल पोरवाल, प्रवीण पोरवाल, नरेश बांठिया, संतोष चौहान, किशोर पोरवाल, मुकेश मेहता, प्रवेश बालर, शांतिलाल चोपड़ा, मोहनलाल जीरावला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गौतम मूथा ने किया। संगीतकार त्रिलोक मोदी एवं ब्रिजेश पार्टी ने भजनों से माहौल को भक्ति से सरोबर कर दिया।

अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज