scriptशहर की सभी झीलें बीबीएमपी के हवाले | All the city lakes handed over to BBMP | Patrika News
बैंगलोर

शहर की सभी झीलें बीबीएमपी के हवाले

शहर की सभी झीलें बीबीएमपी के हवाले बीडीए, वन विभाग और बीएमआरसीएल से ४० झीलों के रखरखाव का जिम्मा छीना गया, शहर में गत तीन माह के दौरान शहर की तीन झीलों के तटबंध टूटने से झीलों की देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को सौंप दी है। झीलों के तटबंध टूटने की स्थिति में बेंगलूरु विकास प्र्राधिकरण (बीडीए), वन विभाग और बीबीएमपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते थे। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने यह निर्णय किया है।

बैंगलोरDec 15, 2019 / 08:29 pm

Sanjay Kulkarni

शहर की सभी झीलें बीबीएमपी के हवाले

शहर की सभी झीलें बीबीएमपी के हवाले

बेंगलूरु. शहर में गत तीन माह के दौरान शहर की तीन झीलों के तटबंध टूटने से किरकिरी झेलने के बााद सभी झीलों की देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को सौंप दी है। झीलों के तटबंध टूटने की स्थिति में बेंगलूरु विकास प्र्राधिकरण (बीडीए), वन विभाग और बीबीएमपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते थे। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने यह निर्णय किया है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है।
अब बीबीएमपी को अपने हिस्से की झीलों के अलावा अन्य 40 की देखभाल भी करनी होगी। इससे पहले 30 झील बीडीए, 9 वन विभाग तथा 28 एकड़ विस्तार में फैली केंगेरी झील का दायित्व बेंगलूरु मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) निभा रहे थे। यह सब झीलें अब बीबीएमपी के अधिकार क्षेत्र में शामिल हो गई हैं। अब बीडीए के पास केवल शहर की तीन झीलें बची हैं, जिन पर विकास कार्य चल रहे हैंं। कार्य पूरा होने के बाद ये झीलें भी बीबीएमपी को सौंपी जाएंगी। बीडीए ने अभी तक केवल कोमघट्टा तथा रामसंद्रा झीलों का कार्य ही पूरा किया है।
बीबीएमपी को मिली ये नई झीलें
बीडीए के अधिकार क्षेत्र से लेकर बीचन्नसंद्रा, बी.नारायणपुरा, चिक्कबेलंदूर, दोड्डनिक्कुंदी, गंगशेट्टी, गरुड़ाचार पाल्या, गार्वेभावीपाल्या, गुंजुरकार्मलारम, होरमाउ, पणत्तूर, पेट्टंदूर अग्रहार, अमृतहल्ली, मादावरा, मल्लसंद्रा, मंगनहल्ली, नेलगदिरेनहल्ली, मेडी अग्रहारा, अरकेरे, बैरसंद्रा, चिक्कगौडनपाल्या, दुबासीपाल्या, होसकेरेहल्ली, कंबतहल्ली, सुब्बरायनकेरे, गट्टीगेरेपाल्या, कल्याणीकुंटे आदि 30 झीलें बीबीएमपी को सौंपी गई हैं। इसके अलावा पुट्टेनहल्ली, मडिवाला, मैलसंद्रा, बूसेगौडनकेरे, हेब्बाल, नागवारा, मंगय्या, केंचनहल्ली तथा वेंकोजीराव झीलों को वन विभाग से लेकर बीबीएमपी को सौंपा गया है।
क्या कहते हैं आयुक्त
राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत है। लगभग सभी झीलों का दायित्व अब महानगरपालिका को सौंपे जाने से इन झीलों की सुरक्षा तथा निर्वहन करना आसान होगा। पहले शहर की झीलों को विभिन्न प्रशासनिक विभागों में बाटी गई थी जिसके कारण कई प्रशासनिक समस्याएं आ रही थी राज्य सरकार के आदेश के पश्चात बीबीएमपी की यह बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है।
बीएच अनिलकुमार, आयुक्त, बीबीएमपी

Home / Bangalore / शहर की सभी झीलें बीबीएमपी के हवाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो