दबाव में राजस्थान के सीएम को देना पड़ा इस्तीफा
अल्वा महिला सशक्तीकरण की आवाज बनी और चुनौती से डर नहीं लगा। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देना चाहा, और प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मिलने जा पहुंची। अल्वा की बात सुनकर राजीव गांधी ने मना कर दिया और कहा कि घटना के लिए आप जिम्मेदार नहीं है। हालांकि उनके दबाव में आकर राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी Haridev Joshi को इस्तीफा देना पड़ा।
4 राज्यों की राज्यपाल और केंदीय मंत्री रहीं
खुद अल्वा ने जयपुर में हुए एक कार्यक्रम में इस बारे में बताया था कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राजस्थान के सीएम हरिदेव जोशी को इस्तीफा देने को कहा था। बाद में राजस्थान सरकार को सती निवारण अध्यादेश लाना पड़ा और एक साल बाद केन्द्र ने इसे संघीय कानून में शामिल किया। अल्वा 1974 से लगातार राजनीति में हैं। वह 5 बार सांसद, 4 राज्यों की राज्यपाल और केंद्र में मंत्री रह चुकी हैं। अब 18 पार्टियां मिलकर उनका समर्थन करेंगी।
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह ने भी किया था विरोध
अब राजनीतिक नियुक्तियों में प्रत्याशी का जाति समीकरण देखने को भले ही मिलता हो, लेकिन पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत ने बिना समाज की परवाह किए इस प्रकरण का कड़ा विरोध किया था। उन्हें भी खासा विरोध झेलना पड़ा, लेकिन वे इसे गलत करार देते रहे।