पुलिस के मुताबिक शहर के सरकारी विक्टोरिया अस्पताल से 30 मई को एम्फोटेरिसिन-बी की 10 शीशियां गायब हो गईं। 31 मई को अस्पताल के रेजीडेंट चिकित्सा अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि इन दवाओं अस्पताल के मास्टर प्लान भवन में सातवीं मंजिल पर स्थित तिजोरी में रखा गया था। इसके बाद तिजोरी की चाबी नर्सिंग स्टेशन की मेज पर रख दी गई थी। अगली पाली में ड्यूटी पर आए चिकित्सकों के भंडार की जांच करने पर चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर नोटिस जारी किए हैं।
चिकित्सक पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तार
बेंगलूरु. डेंगू से छह वर्षीय बच्चे की मौत के बाद एक चिकित्सक पर जानलेवा हमला करने के मामले में चिकमगलूरु पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। घायल चिकित्सक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को डेंगू से पीडि़त बच्चे को तरिकेरे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में स्थिति बिगडऩे पर उसे शिवमोग्गा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे नाराज मृत बच्चे के परिजनों ने चिकित्सक पर हमला कर दिया। इस बीच, उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।