अमूल्या की न्यायिक हिरासत बढ़ी
कुछ दिन पहले सीएए (CAA) के विरोध में आयोजित सांसद असदुद्दीन की रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाली अमूल्या लियोना की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। अदालत ने अमूल्या की न्यायिक हिरासत पांच मार्च तक बढ़ा दी है।

बेंगलूरु. कुछ दिन पहले सीएए के विरोध में आयोजित सांसद असदुद्दीन की रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाली अमूल्या लियोना की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। अदालत ने अमूल्या की न्यायिक हिरासत पांच मार्च तक बढ़ा दी है।
आईपीसी की धारा १२४ए के तहत केस दर्ज
पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के कारण बवाल मच गया था। पुलिस ने अमूल्या के खिलाफ आईपीसी की धारा १२४ए के तहत केस दर्ज किया था और अदालत ने उसे १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। अमूल्या ने जिस समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए उस वक्त मंच पर ओवैसी मौजूद थे।
लोगों ने अमूल्या के हाथ से माइक छीन लिया था। हालांकि अमूल्या ने अपना मंतव्य स्पष्ट करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। ओवैसी सहित कई नेताओं ने इसकी तीखी निंदा की थी। बता दें कि अमूल्या शहर के एनएमकेआरवी कॉलेज की छात्रा है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज