scriptअजीतनाथ जैन मंदिर में धार्मिक पाठशाला का वार्षिक समारोह | Annual ceremony of religious school in Ajitnath Jain temple | Patrika News

अजीतनाथ जैन मंदिर में धार्मिक पाठशाला का वार्षिक समारोह

locationबैंगलोरPublished: Jan 01, 2020 04:49:09 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

इसी कड़ी में चार साल की निवी बोहरा को बड़ी शांति सीखने पर साईकिल भेंट की गई।

अजीतनाथ जैन मंदिर में धार्मिक पाठशाला का वार्षिक समारोह

अजीतनाथ जैन मंदिर में धार्मिक पाठशाला का वार्षिक समारोह

बेंगलुरु. शहर के नगरथपेट स्थित अजीतनाथ जैन मंदिर में धार्मिक पाठशाला का वार्षिक समारोह मनाया गया।

समारोह में मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने धार्मिक पाठशाला के बच्‍चों को प्रोत्साहित करने के लिए कई पुरस्कार दिए। इसी कड़ी में चार साल की निवी बोहरा को बड़ी शांति सीखने पर साईकिल भेंट की गई।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल पारेख ने स्वागत किया। सचिव खूबीलाल रांका ने धार्मिक पाठशाला की जानकारी दी।

ट्रस्ट कमेटी के सह सचिव विमल खांटेड, किशोर जियाणी, चम्पालाल तलेसा वोरा, हेमन्त परमार सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक जयपाल जैन के कार्यों की सराहना की।
——
नि:शुल्क हृदय जांच शिविर में लोग लाभान्वित
बेंगलूरु. तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, विजयनगर द्वारा आरपीसी लेआउट एटीडीसी में नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सभी की ईसीजी एवं इको जांच नि:शुल्क की गई। लोगों को हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। योगेश कोठारी के सहयोग से आयोजित शिविर में सभी को उचित परामर्श दिया गया।
कैम्प में तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर के अध्यक्ष महावीर टेबा, महेंद्र टेबा, उपाध्यक्ष तेजमल मांडोत,मंत्री श्रेयांस गोलछा, लाभेश कांसवा,मंगल कोचर एवं कैम्प संयोजक विकास बेगवानी और तेयुप विजयनगर टीम ने सेवाएं दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो