कर्नाटक में कोरोना वायरस का एक और मामला, संक्रमितों की संख्या हुई 15
कर्नाटक में कोराना वायरस (coronavirus)के एक और मामले की खबर के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 15 हो गई है।

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोराना वायरस के एक और मामले की खबर के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या १५ हो गई है। कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य में आने वाले विदेशी यात्रियों को हाथों पर होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) रखने के लिए स्टैंप लगाना शुरू हो गया है। यह अभियान केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) से शुरू किया गया। स्टैंप पर यह भी लिखा गया है कि कब तक इन लोगों को होम क्वारंटाइन रखा जाएगा।
बता दें कि देश में अब तक कोरना वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आ चुके हैं। इस कहर को देखते हुए सरकार ने सभी लोगों से एहतियात बरतने को कहा है। राज्य में सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और बड़े आयोजन बंद हो गए हैं। इतना ही नहीं, कार्यालयों में घर से काम करने की सुविधा दी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज