scriptएपीएमसी में जमकर हुई खरीदारी | APMC purchase fiercely | Patrika News

एपीएमसी में जमकर हुई खरीदारी

locationबैंगलोरPublished: Mar 31, 2020 07:56:09 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

एक दिन में बिका 50 हजार क्विंटल खाद्यान्न

एपीएमसी में जमकर हुई खरीदारी

एपीएमसी में जमकर हुई खरीदारी

बेंगलूरु. यशवंतपुर स्थित एपीएमसी यार्ड लॉकडाउन के बाद मंगलवार को पहली बार खुला। इस दौरान बेंगलूरु के ही नहीं आसपास के नगरों व गावों के व्यापारी भी खरीदारी के लिए पहुंचे। पहले दिन गुलबर्गा सहित अनेक स्थानों से खाद्यान्न भी एपीएमसी यार्ड पहुंचा। एक दिन में एपपीएमसी यार्ड में 50 हजार 691 क्विंटल खाद्यान्न की बिक्री हुई। व्यापारियों की मानें तो ऊंचे दामों पर व ऊंचे भाड़े पर माल की आपूर्ति हुई। इसके बाद उसी अनुपात में बिक्री भी की गई। इस दौरान व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करते हुए सामान की खरीदारी की।
एपीएमसी मंडी यार्ड के चेयरमैन रमेशचंद लाहोटी ने बताया कि सरकार की ओर से एपीएमसी यार्ड के खुलने का समय सुबह १० से शाम ४ बजे तक निर्धारित किया गया है। लेकिन खरीदारों की भीड़ के चलते शाम करीब साढ़़े छह बजे तक व्यापार चला। उन्होंने बताया कि एपीएमसी यार्ड अब गुरुवार व शनिवार को सुबह १० से शाम ४ बजे तक खुलेगा।
एपीएमसी यार्ड में कारोबार की स्थिति
जिन्स वाहन (ट्रक) कट्टे क्विंटल
चावल 127- 113090- 28272.5
दाल 61- 28203- 14101.5
मिर्च 02- 212- 63.6
जैगरी 02- 511- 255.5
गेहूं 05- 3000- 1500
शक्कर 10- 10385- 5192.5

अन्य 31-

कुल 238- 158012- 50691.1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो