scriptसेना का था इस रेलवे स्टेशन पर मिला बम का खोल | army granade bengaluru railway staion jhansi | Patrika News

सेना का था इस रेलवे स्टेशन पर मिला बम का खोल

locationबैंगलोरPublished: Jun 05, 2019 04:47:31 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 10 मई को…

spe

सेना का था इस रेलवे स्टेशन पर मिला बम का खोल

बेंगलूरु. सिटी रेलवे स्टेशन पर 31 मई को बरामद ग्रेनेड की भांति दिखने वाली संदिग्ध वस्तु का रहस्य सुलझ गया है।

भारतीय सेना ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि बरामद वस्तु ग्रेनेड नमूना था, जिसे भारतीय सेना ने बेंगलूरु से उत्तर प्रदेश के झांसी भेजा था।
रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 10 मई को बेंगलूरु से झांसी के लिए पार्सल बुकिंग की गई थी। इसे केएसआर बेंगलूरु सिटी रेलवे स्टेशन से झांसी भेजा गया, लेकिन झांसी पहुंचने पर पार्सल में नमूना ग्रेनेड गायब था।
अधिकारियों ने रेलवे प्रशासन को इससे अवगत कराया था। मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह स्पष्ट किया है कि बरामद सामग्री एक नमूना खाली ग्रेनेड है, जिसका इस्तेमाल प्रशिक्षण कार्यों के लिए किया जाता है।
इसमें किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं था। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेलवे अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है और अब यह पूरा मामला स्पष्ट हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो