scriptAscetics welcomed in apology ceremony | क्षमायाचना समारोह में तपस्वियों का अभिनंदन | Patrika News

क्षमायाचना समारोह में तपस्वियों का अभिनंदन

locationबैंगलोरPublished: Sep 22, 2023 02:44:03 pm

  • तेरापंथ भवन राजाजीनगर में समायोजित

rajajinagar.jpg
बेंगलूरु. जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा ट्रस्ट, राजाजीनगर की ओर से संवत्सरी महापर्व के उपलक्ष में सामूहिक क्षमायाचना एवं तप अभिनंदन समारोह स्थानीय तेरापंथ भवन राजाजीनगर में समायोजित हुआ।

सभा अध्यक्ष रोशनलाल कोठारी ने स्वागत और क्षमायाचना की। बेंगलूरु ज्ञानशाला के संयोजक एवं वरिष्ठ श्रावक जुगराज श्रीश्रीमाल ने आचार्य महाश्रमण सहित सभी साधु साध्वियों के प्रति क्षमायाचना करवाई। सभा उपाध्यक्ष विमल पितलिया, महिला मंडल अध्यक्ष उषा चौधरी, तेयुप अध्यक्ष कमलेश गन्ना ने विचार व्यक्त किए। राजेश देरासरिया ने तेयुप द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं डेंटल-श्रीरामपुराम की जानकारी दी। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष, महिला मंडल अध्यक्ष, तेयुप अध्यक्ष, एटीडीसी प्रभारी सुनील बाफना एवं अभातेयुप सीपीएस प्रभारी सतीश पोरवाड़ की ओर से 'मेगा हेल्थ पैकेज' के ब्रॉउचेर का अनावरण किया। संचालन सभा मंत्री मदनलाल बोराणा एवं आभार सहमंत्री चंद्रेश मांडोत ने व्यक्त किया। प्रायोजक भूरालाल प्रकाशचंद दक परिवार रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.