script103 वर्षीय दूसरी दादी ने लगवाया कोरोना टीका | At 103 She became the Oldest Woman In India To Get Covid Vaccine | Patrika News

103 वर्षीय दूसरी दादी ने लगवाया कोरोना टीका

locationबैंगलोरPublished: Mar 11, 2021 03:36:02 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

रंगम्मा अपने पोते और बहू के साथ आई थीं। टीका लगवाने के 30 मिनट बाद वे घर लौट गईं।

103 वर्षीय दूसरी दादी ने लगवाया कोरोना टीका

103 वर्षीय दूसरी दादी ने लगवाया कोरोना टीका

बेंगलूरु. शहर (Bengaluru) में बुधवार को 103 वर्षीय दूसरी दादी ने कोरोना का टीका लगवाया। इससे पहले मंगलवार को भी 103 वर्ष की जे. कमेश्वरी ने टीका लगवाया था। जानकारी के अनुसार कोरोना टीका लगवाने वाली दोनों देश की सबसे बुजुर्ग महिला हैं।

भगवान महावीर जैन अस्पताल (Bhagwan Mahaveer Jain Hospital) में बुधवार को सी. एस. रंगम्मा (103) का टीकाकरण हुआ। अस्पताल की यूनिट हेड रेश्मा ने बताया कि रंगम्मा अपने पोते और बहू के साथ आई थीं। टीका लगवाने के 30 मिनट बाद वे घर लौट गईं। टीका लगवाने के बाद रंगम्मा ने टीका के पात्र सभी लोगों से टीका लगवाने और देश को कोरोनामुक्त करने की अपील की।

62198 ने लगावाया टीका
कर्नाटक में बुधवार को को 62,198 लोगों ने कोराना टीका लगवाया। इसके साथ ही टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 11,34,295 पहुंच गई है। इनमें 1,88,764 लाभान्वित वरिष्ठ नागरिक हैं।

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 60 उम्र वर्ग के 7,190 और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 41,529 लोगों का बुधवार को टीकाकरण हुआ। 2,869 स्वास्थ्यकर्मियों ने पहली और 6,432 ने दूसरी डोज लगवाई। 1,058 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली जबकि 3,120 ने दूसरी खुराक ली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो