scriptAtul Agarwal takes over as General Manager | अतुल अग्रवाल ने महाप्रबंधक का पदभार संभाला | Patrika News

अतुल अग्रवाल ने महाप्रबंधक का पदभार संभाला

locationबैंगलोरPublished: Nov 08, 2022 07:04:12 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

रेल व्हील फैक्ट्री

अतुल अग्रवाल ने महाप्रबंधक का पदभार संभाला
अतुल अग्रवाल ने महाप्रबंधक का पदभार संभाला
बेंगलूरु. भारतीय रेल सेवा के अधिकारी अतुल कुमार अग्रवाल ने रेल व्हील फैक्ट्री यशवंतपुर में महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया। वे पीएन झा का स्थान लेंगे, जो महाप्रबंधक का पद देख रहे थे। महाप्रबंधक का पदभार संभालने से पूर्व अग्रवाल इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई के महाप्रबंधक थे। अग्रवाल भारतीय रेलवे यांत्रिक और विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान जमालपुर से विशेष श्रेणी के रेलवे प्रशिक्षुओं के 1981 बैच के हैं। उन्होंने रेलवे डिवीजन और मुख्यालय में विभिन्न पदों पर काम किया है और 10 से अधिक वर्षों से डीजल इंजनों के संचालन का अनुभव है। उन्होंने दिल्ली डिवीजन, उत्तर रेलवे में प्रतिष्ठित शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का रखरखाव भी किया है। जर्मनी और स्विटजरलैंड में प्रशिक्षित होने के बाद, वह आधुनिक एलएचबी कोच वाली पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने से भी जुड़े। अपने 41 वर्षों के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता, मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण रेलवे के त्रिची मंडल, जगाधरी कैरिज के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक जैसे विभिन्न पदों पर भारतीय रेलवे की सेवा की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.