scriptकैंटोनमेंट-वाइटफील्ड के बीच स्वचलित सिग्नल प्रणाली शुरू | Automatic signal system starts between Cantonment-Whitefield | Patrika News
बैंगलोर

कैंटोनमेंट-वाइटफील्ड के बीच स्वचलित सिग्नल प्रणाली शुरू

बेंगलूरु कैंटोनमेंट से वाइटफील्ड तक मंगलवार को सुबह 10.35 बजे स्वचलित सिग्नल प्रणाली शुरू हुई। दक्षिण पश्चिम रेलवे के लिए यह मील का पत्थर है।

बैंगलोरFeb 20, 2019 / 01:46 am

शंकर शर्मा

कैंटोनमेंट-वाइटफील्ड के बीच स्वचलित सिग्नल प्रणाली शुरू

कैंटोनमेंट-वाइटफील्ड के बीच स्वचलित सिग्नल प्रणाली शुरू

बेंगलूरु. बेंगलूरु कैंटोनमेंट से वाइटफील्ड तक मंगलवार को सुबह 10.35 बजे स्वचलित सिग्नल प्रणाली शुरू हुई। दक्षिण पश्चिम रेलवे के लिए यह मील का पत्थर है। भारतीय रेलवे में पहली स्वचलित सिग्नल प्रणाली है, जो ग्रेडिएंट्स के साथ खंड पर शुरू की गई है।

रेल प्रशासन के अनुसार बेंगलूरु कैंटोनमेंट-वाइटफील्ड रेलखंड १९ किमी लम्बा है और यहां दो चरणों में स्वचलित सिग्नल प्रणाली चालू की गई है। पहले चरण में बेंगलूरु कैंटोनमेंट से बैय्यप्पनहल्ली छह किमी खंड १० फरवरी को चालू किया गया और दूसरे चरण में बैय्यप्पनहल्ली से वाइटफील्ड तक मंगलवार को शुरू किया। करीब १९ किमी लम्बे स्वचलित सिगनल प्रणाली मार्ग में बेंगलूरु कैंटोनमेंट, बेंगलूरु इस्ट, बैय्यप्पनहल्ली, कृष्णराजपुरम, हूडी (हाल्ट), वाइटफील्ड पेनल केबिन और वाइटफील्ड स्टेशन आते हैं।


बेंगलूरु-बैय्यप्पनहल्ली-वाइटफील्ड महत्वपूर्ण रेलखण्ड होने के साथ ही इस पर प्रतिदिन ८६ रेलगाडियां गुजरती है। कुल २६ लघु दूरी/उपनगरीय ट्रेने भी इसी खंड पर दौड़ती है। स्वचलित सिगनल से बेंगलूरु-बैय्यप्पनहल्ली-वाइटफील्ड खंड क्षमता बढ़ाई गई है। इससे खंड में आने वाली रेलगाडिय़ां ट्रैक खाली मिलने पर एक के पीछे स्वत: आगे बढ़ती जाएगी। स्वचलित सिगनल ट्रेनों के त्वरित आवागमन में काफी मददगार रहेगा।


यशवंतपुर-मेंगलूरु सेंट्रल के बीच कल से शुरू होगी ट्रेन सेवा
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यशवंतपुर-मेंगलूरु सेंट्रल-यशवंतपुर ट्राइ वीकली (सप्ताह में तीन दिन) एक्सप्रेस (वाया नेलमंगला, श्रवणबेलगोला, हासन) नई ट्रेन २१ फरवरी को शुरू करने का निर्णय किया है।


रेल प्रशासन के अनुसार उद्घाटन ट्रेन को मेंगलूरु सेंट्रल स्टेशन से २१ फरवरी को सुबह ११ बजे दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिन कुमार कटील झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रेल पथ खुलने तक कबकपुत्तर तक चलेगी। नियमित ट्रेन मेंगलूरु सेंट्रल-यशवंतपुर ट्राइ वीकली एक्सप्रेस २२ फरवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुकवार को सायं ७ बजे मेंगलूरु सेंट्रल से तथा यशवंतपुर-मेंगलूरु सेंट्रल ट्राइ वीकली एक्सप्रेस २४ फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को सायं ४.३० बजे यशवंतपुर से रवाना होगी।


कुडगी स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने हुबल्ली मण्डल में गदग और होटगी रेलखण्ड के बीच कुडगी हॉल्ट स्टेशन पर अस्थायी रूप से ट्रेनों का ठहराव बंद करना तय किया है। रेल प्रशासन के अनुसार रेललाइन दोहरीकरण के कारण आगामी आदेश तक के लिए ट्रेनों का ठहराव बंद किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो