कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र (Karnataka Home Minister Araga Jnanendra) ने मीडियाकर्मियों से कहा कि तीन और लोगों के अपराध में शामिल होने का संदेह है। शिवमोग्गा शहर में डोड्डापेटे पुलिस ने हर्ष की मां पद्मा की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है। हर्ष की हत्या अज्ञात लोगों ने रविवार 20 फरवरी की रात उस समय कर दी जब वह खाना खाने जा रहा था।
कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अन्य पर अपराध में शामिल होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की आगे की जांच और पूछताछ से ही हत्या में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता चलेगा।
अंतिम संस्कार के समय हुआ पथराव गृहमंत्री ने कहा कि जब हर्ष का परिवार उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहा था तब पथराव की घटनाएं हुई थीं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शिवमोग्गा में पुलिस तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।
इसी बीच, भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने हत्या के मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। इसके बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखा है।