scriptBan on all types of head coverings in recruitment examinations | भर्ती परीक्षाओं में सभी प्रकार के सिर ढकने वाले परिधानों पर प्रतिबंध | Patrika News

भर्ती परीक्षाओं में सभी प्रकार के सिर ढकने वाले परिधानों पर प्रतिबंध

locationबैंगलोरPublished: Nov 15, 2023 08:49:21 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

  • केइए ने ड्रेस कोड की घोषणा की, ब्लूटूथ कदाचार रोकने की कवायद

भर्ती परीक्षाओं में सभी प्रकार के सिर ढकने वाले परिधानों पर प्रतिबंध
भर्ती परीक्षाओं में सभी प्रकार के सिर ढकने वाले परिधानों पर प्रतिबंध

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केइए) ने राज्य भर में 18 और 19 नवंबर को होने वाली विभिन्न बोर्डों और निगमों की भर्ती परीक्षाओं के लिए एक ड्रेस कोड की घोषणा की है। कोई भी परिधान या टोपी जो सिर, मुंह या कान को ढके, उसे परीक्षा हॉल में पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार यह ब्लूटूथ उपकरणों के इस्तेमाल से परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के प्रयास का हिस्सा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.