3-3 फीट पानी भरा
Chickpet Metro Station के बाहर, सुल्तान पेट, ओल्ड तरगुपेट में तीन-तीन फीट पानी सड़कों पर जमा हो गया है। कई दुकानों में पानी भरने से सामान भीग गया है। साथ सड़कों के मेनहोल पानी से लबालब होने से दुर्घटना का अंदेशा बढ़ गया है।
गत 16 अप्रेल शाम को शुरू हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया था। उस दिन भी सुल्तानपेट, ओल्ड तरगुपेट, बीवीके अयंगर रोड से जुड़ी आरकाट श्रीनिवास चार स्ट्रीट ने झील का रूप धारण कर लिया था। कई दुपहिया और चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।
Trade activist Sajjanraj Mehta ने बताया कि तब बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के तत्कालीन आयुक्त गौरव गुप्ता का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। अगले दिन 17 अप्रेल को संयुक्त आयुक्त श्रीनिवासन व मुख्य अभियंता विश्वनाथ ने ओल्ड तरगुपेट और सुल्तानपेट का दौरा किया था। दोनों ही अधिकारियों ने मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पिछले सप्ताह तक कुछ भी कार्य शुरू नहीं होने के कारण वापस शिकायत करने पर मौका निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने सोमवार को सफाई का काम शुरू कराया था। लेकिन, मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने बीबीएमपी की पूरी पोल खोल कर रख दी। मेहता ने बताया कि बीबीएमपी के नवनियुक्त आयुक्त तुषार गिरिनाथ को वापस फोन पर शिकायत की तो उन्होंने टीम भेजने का आश्वासन दिया। मुख्य अभियंता विश्वनाथ को भी चिकपेट की स्थिति से अवगत कराया।
शहर में जारी रहेगी बरसात, Orange Alert जारी
बेंगलूरु. बेंगलूरु में मंगलवार शाम जमकर बरसात हुई। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बेंगलूरु में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए बेंगलूरु ग्रामीण और बेंगलूरु शहर के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बुलेटिन में कहा कि तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग इलाकों में बादलों की गरज और बिजली कड़कने के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।