छापेमारी के दौरान एसीबी के अधिकारी तब चौंक गए जब एक माली शिवालिंगय्या के पास 3 घर, बेंगलूरु में 5 प्लॉट, चन्नपट्टण और मैसूरु में करोड़ों रुपए की जमीन होने के सबूत मिले। शिवालिंगय्या बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) में माली हैं और फिलहाल बीडीए के एईई के पास हेल्पर के तौर पर नियुक्त हैं। एसीबी अधिकारियों ने आईजीआर दफ्तर के जिला पंजीयक मधुसूदन वीके के बेंगलूरु स्थित दो मकानों और अन्य ठिकानों पर छापा डाला तो उनके घर से 39 लाख रुपए कैश, साथ ही 2.3 किलो सोने के जेवर और 4.9 किलो चांदी के जेवर भी जब्त किए गए।
बेंगलूरु के अलावा कारवार, चिकबल्लापुर, उडुपी, बीदर, कलबुर्गी, गदग, कोप्पल, बागलकोट आदि सहित अनेक स्थानों पर कार्रवाई की गई। इन कर्मचारियों के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। शुक्रवार सुबह शुरू हुई छापेमारी में ब्यूरो के कुल 555 अधिकारी और स्टाफ शामिल हैं। और छापेमारी अभी भी जारी है।
छापे पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा
एसीबी प्रमुख सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है। कोशिश की गई सभी विभागों को कवर किया जाएगा। पिछले कई दिनों से वर्क आउट किया जा रहा था। बहुत सारे लिंक का पता चला जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। समन्वय काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन, छापे की कार्रवाई काफी सफल रही। छापेमारी में काफी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उनकी छानबीन हो रही है। छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।