बैंगलोर

मुगाद रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण

रेलवे स्टेशन के परिसंचरण क्षेत्र में लिली, गुलाब, काकड़ा के पौधे लगाए गए हैं।

बैंगलोरNov 18, 2018 / 07:04 pm

Ram Naresh Gautam

मुगाद रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण

बेंगलूरु. धारवाड़ जिले के मुगाद रेलवे स्टेशन को हाल ही में सुंदर बनाया गया है। स्टेशन में नियमित कार्यों के अलावा 10 किमी रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से साफ किया गया है। सफेद और लाल रंग की पट्टियां बनाई गई हैं।
इसके अलावा स्टेशन यार्ड में सभी लाइनों के ट्रैक और ड्रेसिंग को अच्छी तरह से किया गया है। रेलवे स्टेशन के परिसंचरण क्षेत्र में लिली, गुलाब, काकड़ा के पौधे लगाए गए हैं।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों ने एक खूबसूरत बगीचा विकसित किया है। इस कार्य को वरिष्ठ अनुभाग अभियंता मुगाद स्टेशन शफी काजी ने अपनी 25 सदस्यीय टीम के साथ अंजाम दिया।
इस प्रकार मुगाद रेलवे स्टेशन अपनी सुंदरता के माध्यम से भारत का पहला मॉडल रेलवे स्टेशन बन गया है। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता शफी काजी, मुगाद रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए प्रतिबद्ध थे।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने शफी काजी को 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर उनको सम्मानित किया है। नकद पुरस्कार दिया है। महाप्रबंधक ने अन्य रेल अधिकारियों को काजी से सबक लेकर कार्य करने की सलाह दी है।

Home / Bangalore / मुगाद रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.