बेलगावी पुलिस ने 365 लोगों से वसूला जुर्माना
मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान

बेंगलूरु. मास्क नहीं पहननेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बेलगावी की पुलिस ने कोविद -19 दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले 365 लोगों से जुर्माना वसूला।
पुलिस के अनुसार कुल 60,300 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने एक दिन पहले ही दिशा-निर्देशों की अनदेखी करनेवालों को चेताया था।
बता दें कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में अभियान चलाया गया था। शहरी इलाकों में जुर्माना राशि २०० और ग्रामीण इलाकों में १०० रुपए निर्धारित की गई थी।
कोविड-19 के 20,575 मामले
मालूम हो कि बेलगावी जिले में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या बुधवार को 20,575 हो गई थी। जिले में अब तक महामारी से जुड़े मामलो में 310 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में 10,947 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना की रफ्तार बुधवार को भी बरकरार रही जब राज्य में 10,947 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बेंगलूरु में संक्रमितों की संख्या 5000 रही। राज्य में बुधवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 9832 रही।
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 116153 हो गए हैं। बुधवार को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 113 रही जिनमें से 55 की मौत बेंगलूरु में हुई है। राज्य में बुधवार को कुल 104348 लोगों की जांच की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज