scriptबीबीएमपी करेगी 1700 चिकित्सा पेशेवरों की नियुक्ति | Bengaluru civic body to hire 1700 health professionals | Patrika News

बीबीएमपी करेगी 1700 चिकित्सा पेशेवरों की नियुक्ति

locationबैंगलोरPublished: Jul 13, 2020 08:09:34 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

30 हजार कोविड केयर बेड तैयार करने के लिए आवश्यक कार्यबल जुटाने की प्रक्रिया शुरू

bbmp.jpg
बेंगलूरु.
कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) ने 1700 चिकित्सा पेशेवरों की निुयक्ति की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा सहायक शामिल हैं। बीबीएमपी की यह तैयारी 30 हजार कोविड केयर बिस्तर तैयार के मद्देनजर आवश्यक कार्यबल जुटाना है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 30 हजार कोविड केयर बेड के लिए 1800 डॉक्टरों और 3600 नर्सों की आवश्यकता होगी। स्वास्थ्य विभाग ने गणना की है कि प्रत्येक शिफ्ट में 100 मरीजों पर एक डॉक्टर की आवश्यकता होगी। वहीं, प्रति 50 मरीजों पर एक स्टाफ नर्स चाहिए। इसी तरह प्रति 100 रोगियों पर हर एक शिफ्ट में दो सहायक कर्मचारी और तीन गू्रप डी कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी। अमूमन एक दिन में 8-8 घंटे के तीन शिफ्ट होते हैं।
फिलहाल बेंगलूरु में बीबीएमपी के अधीन 2100 बेड ऑपरेशनल हैं और इसके लिए 503 डॉक्टर, 167 आयुष डॉक्टर तथा 128 नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ हैं। इससे पहले बीबीएमपी ने मई महीने की शुरुआत में 380 माइक्रोबायोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन और डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की थी। जून महीने में फिर एक बार 637 डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन और गू्रप डी कर्मियों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की ताकि इस महामारी से लडऩे के लिए आवश्यक कार्यबल जुटाया जा सके।
दरअसल, बेंगलूरु शहर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य के कुल सक्रिय मरीजों के 61 फीसदी यहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो