बैंगलोर

Bengaluru Tech Summit में हेग और बेंगलूरु के बीच बड़ा समझौता

द कर्नाटक द हेग इनोवेशन कॉरिडोर नामक द्विपक्षीय समझौते पर हुए हस्‍ताक्षर

बैंगलोरNov 18, 2019 / 09:19 pm

Sanjay Kumar Kareer

Bengaluru Tech Summit में हेग और बेंगलूरु के बीच बड़ा समझौता

बेंगलूरु. बेंगलूरु टैक समिट 2019 के दौरान सोमवार को यहां बेंगलूरु और नीदरलैंड के शहर हेग के बीच एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस समझौते के बाद अब दोनों देशों के बीच तकनीक के क्षेत्र में कई प्रकार से सहयोग बढ़ेगा।
समिट के दौरान हेग के उप महापौर सस्किया ब्रुइन्स और कर्नाटक के आईटी, बीटी और एस एंड टी विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार मिश्रा के बीच द कर्नाटक द हेग इनोवेशन कॉरिडोर नामक द्विपक्षीय समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए।
इस समझौते पर हस्‍ताक्षर होने के बाद भारत और नीदरलैंड के बीच स्‍वास्‍थ्‍य, साइबर सुरक्षा, एग्री टैक, शांति और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। इस समझौते के साथ ही कर्नाटक सरकार ने सोमवार को इन क्षेत्रों में सहयोग के साल 2016 में हुए एक समझौते का नवीनीकरण भी कर लिया है।
इससे पहले मुख्‍यमंत्री बीएस येडियूरप्‍पा ने बेंगलूरु टैक समिट 2019 का उदघाटन किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.