scriptआजादी के रंग में रंगा बेंगलूरु |Bengaluru painted in the colors of freedom | Patrika News
बैंगलोर

आजादी के रंग में रंगा बेंगलूरु

7 Photos
Published: August 15, 2023 08:47:28 pm
1/7

बेंगलूरु. वाहनों में फहराता तिरंगा, हवा में गूंजते देशक्ति के गीत, एक दूसरे को बधाई देते लोग। मंगलवार को बेंगलूरु आजादी के रंग में डूबा, उल्लास और जोश से चहकता नजर आया। समाजों, संगठनों ने उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया। सरकारी स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक युवा शाखा की ओर से रामनगर स्थित सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ. अविनाश मेनन राजेंद्रन, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर दिग्विजय बोडक़े, पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी उपस्थित हुए। बेंगलूरु के शांतिनगर निवासी शांतिलाल कानूंगा परिवार की खेल सामग्री वितरित की गई। प्रोजेक्ट डायरेक्टर महावीर क़ानूंगा, रामनगर जिला युवा अध्यक्ष संजय धोका, वरिष्ठ श्रावक पदमचंद धोका, जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय युवा सह कोषाअध्यक्ष प्रवीण सिंघवी, कर्नाटक प्रांतीय युवा शाखा के युवा अध्यक्ष विकास कोठारी, मार्गदर्शक सुनील लोढ़ा, महामंत्री मनोज बोहरा, कोषाध्यक्ष आशीष भंसाली, उपाध्यक्ष अनिल बंब, राकेश लोढ़ा, मंत्री विकास भलगट, महावीर मारू, अभिषेक विनायकीया एवं रामनगर से पिनेश भंडारी, पंकज जैन, रितेश भंडारी व अन्य मौजूद रहे। युवा शाखा अध्यक्ष विकास कोठारी ने आभार व्यक्त किया।

अगली गैलरी
Photos: बेंगलूरु में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमग विधासौधा भवन।
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.