बेंगलूरु उपनगरीय रेल : 452 किमी तक फैला होगा दूसरा चरण
बैंगलोरPublished: Jul 25, 2023 12:20:39 am
- राज्य सरकार ने मांगी रेल मंत्रालय से मंजूरी
बेंगलूरु. बेंगलूरु उपनगरीय रेल परियोजना (बीएसआरपी) की निष्पादन एजेंसी, कर्नाटक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (के-राइड) ने बेंगलूरु के आसपास के शहरों और कस्बों में नेटवर्क का विस्तार करने का प्रस्ताव तैयार किया है। के-राइड ने केंद्रीय रेल मंत्रालय से इसका पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन करने की मंजूरी भी मांगी है।