बैंगलोर

बेंगलूरु विश्वविद्यालय अंग्रेजी और कन्नड़ में जारी कर सकता है अंकपत्र

– अन्य विवि भी कर रहे विचार

बैंगलोरNov 02, 2020 / 10:10 am

Nikhil Kumar

बेंगलूरु. बेंगलूरु विश्वविद्यालय (बीयू) अगले सत्र से अंग्रेजी और कन्नड़ में अंकपत्र जारी (Bengaluru University may issue mark sheet in Kannada and English) कर सकता है। बीयू अगर अपने इस निर्णय को अमल में लाता है तो बीयू ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला विवि होगा। हालांकि, अन्य विवि भी इस पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अभी सबके विचार बंटे हुए हैं। सालाना प्रदेश के सभी विवि व्यक्तिगत रूप से तीन से चार लाख अंकपत्र छापते हैं।

एक साल पुराना निर्णय
दरअसल कन्नड़ विकास प्राधिकरण (केडीए) के प्रस्ताव पर कर्नाटक प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद ने जून 2019 में अंग्रेजी सहित कन्नड़ में भी अंकपत्र जारी करने का निर्णय लिया था। इसका मकसद उच्च शिक्षा स्तर पर प्रशासन और शैक्षणिक कार्यों में कन्नड़ लागू करना था। लेकिन एक वर्ष बाद किसी विवि ने इसे अमली जामा नहीं पहनाया है। विश्वविद्यालयों की राय अलग-अलग हैं। निजी हो या सरकारी सभी विवि पर यह निर्णय लागू है। एक कुलपति के अनुसार दो भाषाओं में अंकपत्र जारी करने में कोई विशेष समस्या नहीं है लेकिन अंकपत्र का आकार पहले से काफी बड़ा हो जाएगा।

फॉन्ट छोटा रखना ही रास्ता
एक अन्य विवि के कुलसचिव ने बताया कि दो भाषा में अलग-अलग अंकपत्र जारी करना संभव नहीं होगा। लेकिन मौजूदा अंकपत्र को द्विभाषी बना सकते हैं। अंकपत्र का आकार बड़ा न हो इसके लिए फॉन्ट का आकार छोटा रखना होगा। दो भाषाओं में अंकपत्र छापने से काम दोगुना हो जाएगा क्योंकि विषयों की संख्या भी दोगुनी हो जाएगी।

बीयू के कुलपति प्रो. के. आर. वेणुगोपाल ने बताया कि बीयू अगले शैक्षणिक वर्ष से दोनों भाषाओं में अंकपत्र जारी करने की तैयारी में है।

Home / Bangalore / बेंगलूरु विश्वविद्यालय अंग्रेजी और कन्नड़ में जारी कर सकता है अंकपत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.