scriptकेआइए कर्मचारियों को बेघर नहीं करने की अपील | BIAL urges apartments not to evict airport employees | Patrika News

केआइए कर्मचारियों को बेघर नहीं करने की अपील

locationबैंगलोरPublished: Mar 30, 2020 01:02:44 am

Submitted by:

Sanjay Kumar Kareer

केआइए ने यात्री परिचालन बंद किया है लेकिन कार्गों विमानों का परिचालन जारी

केआइए कर्मचारियों को बेघर नहीं करने की अपील

केआइए कर्मचारियों को बेघर नहीं करने की अपील

बेंगलूरु. केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) के प्रबंधक बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन्स से हवाई अड्डा कर्मचारियों को नहीं निकालने की अपील की है।

बीआइएएल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि मरार ने बेंगलूरु अपार्टमेंट्स फेडेरेशन के महासचिव को लिखे पत्र में कहा है कि केआइए के कई कर्मचारियों ने शिकायत की है कि उनके मकान मालिक घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं। मालिकों को लगता है कि केआइए के कर्मचारी उनके समुदाय में संक्रमण के प्रसार का कारण बन सकते हैं।
हवाई अड्डे के ग्राउंड क्रू सदस्यों व कर्मचारियों का भी कहना है कि उनके पड़ोस में लोग कोविड-19 के प्रकोप के डर की चपेट में हैं। मकान मालिक और समुदाय उन्हें अपने घर और अपार्टमेंट छोडऩे को कह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केआइए ने यात्री परिचालन बंद किया है लेकिन कार्गों विमानों का परिचालन जारी है। जिसके लिए केआइए को निश्चित रूप से मानव संसाधनों की आवश्यकता है। इसके अलावा जरूरत के आधार पर राहत विमान और निकासी उड़ानें भी हवाई अड्डे से चल रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो