बैंगलोर

‘सेक्स फॉर जॉब’ मामले में आया बड़ा ‘ट्विस्ट’ , जानिए अब क्या हुआ

कर्नाटक की राजनीति में भूचाल लाने वाला मामला

बैंगलोरMar 07, 2021 / 05:16 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कुछ दिन पहले जल संसाधन मंत्री मंत्री रमेश जारकीहोली पर ‘सेक्स फॉर जॉब’ का आरोप लगाकर कर्नाटक की राजनीति में भूचाल लाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लहल्ली ने शिकायत वापस लेने का फैसला किया है। रविवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए उन्होंने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी शिकायत वापस ले लेंगे।
दिनेश ने दो मार्च को आरोप लगाया था कि मंत्री व गोकाक से भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली ने एक महिला को कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी देने के बहाने एक महिला का यौन शोषण किया। आरोप से संबंधित वीडियो के मीडिया में वायरल होने के बाद मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
संवाददाताओं से बातचीत में कल्लहल्ली ने कहा कि मामले को लेकर पांच करोड़ रुपए का सौदा होने के एचडी कुमारस्वामी के आरोपों से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। इसी वजह से शिकायत वापस लेने का फैसला किया है। कुमारस्वामी ने कथित रूप से ब्लैकमेल करने की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की भी मांग की थी।
हालांकि कल्लहल्ली के वकील कुमार पाटिल ने कहा कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण उनके मुवक्किल ने शिकायत वापस लेने का फैसला किया है। एक सवाल के जवाब में पाटिल ने कहा कि उनका मुवक्किल किसी राजनीतिक दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है। पीडि़ता को न्याय दिलाना ही उसका उद्देश्य है।

Home / Bangalore / ‘सेक्स फॉर जॉब’ मामले में आया बड़ा ‘ट्विस्ट’ , जानिए अब क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.