scriptबिश्नोई समाज ने होली पर दिया पर्यावरण शुद्धि का संदेश | Bishnoi Samaj gave message on Holi to the environmental purification | Patrika News
बैंगलोर

बिश्नोई समाज ने होली पर दिया पर्यावरण शुद्धि का संदेश

बिश्नोई समाज ने होली स्नेह मिलन के अवसर पर हवन यज्ञ कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का संदेश दिया। गुरु जंभेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट बिश्नोई धर्मशाला शांतिलाल मूथा लेआउट बेंगलूरु में हवन व यज्ञ का आयोजन हुआ।

बैंगलोरMar 23, 2019 / 05:46 pm

Santosh kumar Pandey

bangalore news

बिश्नोई समाज ने होली पर दिया पर्यावरण शुद्धि का संदेश

बेंगलूरु. बिश्नोई समाज ने होली स्नेह मिलन के अवसर पर हवन यज्ञ कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का संदेश दिया। गुरु जंभेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट बिश्नोई धर्मशाला शांतिलाल मूथा लेआउट बेंगलूरु में हवन व यज्ञ का आयोजन हुआ। समाज के अध्यक्ष मालाराम साहू ने समाज को एकजुट और संगठित रहने की बात कही। उपाध्यक्ष आत्माराम जाखड़, सचिव भागीरथ कुराड़ा, कमलेश जाणी, दुर्गाराम गोदारा, मोहनलाल गोदारा, पूनमाराम ढाका, कालूराम नेण आदि उपस्थित थे। संचालन सोहनलाल पंवार ने किया। श्रवण कुमार ने जंभेश्वर भगवान के भजनों की प्रस्तुति दी।
होली पर गैर नृत्य
बेंगलूरु. सीरवी समाज ट्रस्ट की ओर से होली पूजन, राजस्थानी गैर नृत्य का आयेाजन किया गया। धर्मगुरु दीवान साहब ने सभी को शुभकामनाएं दी एवं आई माता के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। सचिव अमरचंद सानपुरा ने बताया कि सीरवी सेवा संघ टेस्ट लिंगाष्टकम के अध्यक्ष पी.लक्ष्मण पंवार एवं अमरचंद सनपुरा एवं पूर्व अध्यक्ष जलाराम चौक, तुलसाराम राठौड़, पोखराम वर्धा, सह सचिव हनुमान राठौड़, उपाध्यक्ष नारायणलाल परिहार एवं महिला मंडल की कार्यकर्ताओं ने होलिका दहन में शिरकत की।

Home / Bangalore / बिश्नोई समाज ने होली पर दिया पर्यावरण शुद्धि का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो