scriptअंतिम दिन भाजपा,कांग्रेस व जद-एस के उम्मीदवारों ने भरे पर्चे | bjp ,congress and jds nominees filed nominations on last day | Patrika News

अंतिम दिन भाजपा,कांग्रेस व जद-एस के उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

locationबैंगलोरPublished: Nov 18, 2019 07:46:36 pm

Submitted by:

Surendra Rajpurohit

१९ नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2१ नवंबर नाम वापसी का अंतिम दिन है। ५ दिसम्बर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना 9 दिसम्बर को होगी और 11 दिसम्बर को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

अंतिम दिन भाजपा,कांग्रेस व जद-एस के उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

अंतिम दिन भाजपा,कांग्रेस व जद-एस के उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

बेंगलूरु. विधानसभा की १५ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई। ५ दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के सभी १५ उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया जबकि कांग्रेस और जद-एस सहित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पर्चे भरे। इसके साथ ही उपचुनावों में एक दूसरे पर बढ़त हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष शुरू हो गया है।
१९ नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2१ नवंबर नाम वापसी का अंतिम दिन है। ५ दिसम्बर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना 9 दिसम्बर को होगी और 11 दिसम्बर को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक सोमवार शुभ दिन था जिस कारण अधिकांश सीटों पर सोमवार को बड़े स्तर पर नामांकन हुए। अधिकतर उम्मीदवारों ने अंतिम दिन दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन पत्र भरे। इससे पहले उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के प्रमुख देवस्थानों में जाकर पूजा की और वहां से समर्थकों के साथ जुलूस की शक्कल में चुनाव अधिकारियों के कार्यालयों में पहुंचकर नामांकन पत्र भरे। उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने के दौरान संबंधित पार्टियों के वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद व विधायक भी साथ में मौजूद रहे।
नागराज के साथ रहे येडियूरप्पा
बेंगलूरु ग्रामीण जिले के होसकोटे में भाजपा के उम्मीदवार एमटीबी नागराज के नामांकन पत्र भरने के दौरान खुद मुख्यमंत्री बी.एस.येडियूरप्पा, प्रदेश महासचिव अरविंद लिंबावली सहित अन्य नेता मौजूद रहे। भाजपा को सत्ता में लाने के लिए अपने त्यागपत्र देकर अयोग्य ठहराए गए 17 में से 13 अयोग्य विधायकों ने भाजपा के मंत्रियों व प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरे। चिक्कबलापुर से कांग्रेस के उम्मीदवार आंजनेया के नामांकन पत्र भरने के दौरान कांग्रेस के संकटमोचक डी.के.शिवकुमार मौजूद रहे और उन्होंने खुले वाहन में शहर में जूलूस में भाग लिया। उधर, यशवंतपुर से जद-एस के प्रत्याशी जवराई गौड़ा के नामांकन पत्र भरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो