scriptपांचवें दिन भी जारी रहा भाजपा का धरना | BJP continues to remain on fifth day | Patrika News

पांचवें दिन भी जारी रहा भाजपा का धरना

locationबैंगलोरPublished: Sep 06, 2018 10:46:18 pm

राज्य सरकार से हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की बकाया 150 करोड़ रुपए पेंशन राशि के भुगतान तथा जुड़वां शहर के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए सीआरएफ अनुदान का इस्तेमाल करने का आग्रह कर शनिवार से शुरू भाजपा का धरना प्रदर्शन बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।

पांचवें दिन भी जारी रहा भाजपा का धरना

पांचवें दिन भी जारी रहा भाजपा का धरना

हुब्बल्ली. राज्य सरकार से हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की बकाया 150 करोड़ रुपए पेंशन राशि के भुगतान तथा जुड़वां शहर के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए सीआरएफ अनुदान का इस्तेमाल करने का आग्रह कर शनिवार से शुरू भाजपा का धरना प्रदर्शन बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।

शहर के मिनी विधानसौधा के सामने धरना-प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। पिछली सिध्दरामय्या के नेतृत्व की सरकार ने महानगर निगम को 150 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने का वादा कर मुकर गई। मौजूदा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी महानगर निगम की पेंशन राशि के बारे में अनदेखी कर रही है।

इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने जुड़वां शहर के लिए सीआरएफ अनुदान मंजूर किया है परन्तु इस अनुदान का इस्तेमाल नहीं करके जुड़वां शहर की अनदेखी कर रही है। राज्य सरकार को तुरन्त महानगर निगम की पेंशन राशि तथा केंद्र सरकार की ओर से जुड़वां शहर के लिए मंजूर अनुदान का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे नहीं करने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।


पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर के नेतृत्व में बुधवार को दिए धरने में विधान परिषद सदस्य प्रदीप शेट्टर, एम. नागराज, भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष नागेश कलबुर्गी, महानगर निगम पार्षद शिवु मेणसिनकाई, वीरण्णा सवडी, बीरप्पा खंडेकर, महेश बुर्ली, लक्ष्मी उप्पार, बालु मगजिकोंडी, सिध्दु मोगलिशेट्टर, वीरेश संगलद, वसंत नाडजोशी, राजु काले, कृष्णा गंडगालेकर, रंगा बद्दी समेत कई उपस्थित थे।

गादिया बने तेयुप अध्यक्ष

चिक्कमगलूर. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा सार संभाल के उद्देश्य से संकल्प संगठन यात्रा के चलते चिक्कमगलूर प्रभारी दिनेश पोखरणा और उनके साथियों ने चिक्कमगलूर तथा हासन की संगठन यात्रा की ।


चिक्कमगलूर तेरापंथ भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिनेश पोखरणा ने चिक्कमगलूर शाखा परिषद की सराहना करते हुए अभतेयुप के आगामी कार्यक्रम और गतिविधियों की जानकारी दी। संजय पितिलिया ने अनेक आयामों की विस्तृत जानकारी दी। विशाल पितिलिया ने किशोर मंडल को आगे बढऩे की प्रेरणा दी । अध्यक्ष प्रवीण डोसी के त्याग पत्र देने के कारण नवीन गादिया को नए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।


शाखा प्रभारी के निर्देश पर निर्वतमान अध्यक्ष ने नूतन अध्यक्ष को शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद नूतन अध्यक्ष गादिया ने कहा कि परिषद के सदस्यों ने उन्हें पहले भी सहयोग मिला है, आगे भी सहयोग देंगे यह विश्वास है। सभा के अध्यक्ष मदनचंद गादिया एवं महासभा के कार्यकारिणी सदस्य पुष्पराज गादिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर शाखा अध्यक्ष प्रवीण डोसी ने सभी का स्वागत किया। नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विजयगीत का संगान एवं स्वागत निष्ठा पत्र का वाचन हुआ। परामर्शक राजेन्द सकलेचा ने अपनी सलाह दी। मंत्री राकेश कावडिय़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो