इतिहास दोहराने के साथ जनाधार बढ़ाने की दोहरी चुनौती
बैंगलोरPublished: Apr 03, 2023 11:50:44 am
अब तक एक चेहरे, एक समुदाय पर निर्भर रही है भाजपा


इतिहास दोहराने के साथ जनाधार बढ़ाने की दोहरी चुनौती
बेंगलूरु. सत्तारूढ़ भाजपा दक्षिण के किले को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। सवाल है कि क्या भाजपा 38 साल पुराना इतिहास दोहरा पाएगी? भाजपा के सामने इस चुनाव में एक और बड़ी चुनौती अपना जनाधार बढ़ाने की भी है। पार्टी अब तक, काफी हद तक लिंगायत मतदाताओं पर निर्भर रही है। इस बार उसकी पूरी कोशिश राज्य के दूसरे बड़े मतदाता वर्ग तक पहुंचने की है।