scriptयत्नाल ने दोरैस्वामी को बताया ‘नकली’ स्वतंत्रता सेनानी | BJP MLA calls Doreswamy a fake freedom fighter | Patrika News
बैंगलोर

यत्नाल ने दोरैस्वामी को बताया ‘नकली’ स्वतंत्रता सेनानी

कहा-पाक समर्थित नारे लगाने वालों जेल नहीं, स्वर्ग भेजें

बैंगलोरFeb 25, 2020 / 08:49 pm

Rajeev Mishra

यत्नाल ने दोरैस्वामी को बताया 'नकली' स्वतंत्रता सेनानी

यत्नाल ने दोरैस्वामी को बताया ‘नकली’ स्वतंत्रता सेनानी

बेंगलूरु.
भाजपा के फायरब्रांड नेता और अक्सर अपने बयानों से बड़े विवाद खड़े करने वाले विजयापुर के भाजपा विधायक बसवनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने स्वतंत्रता सेनानी एचएस दोरैस्वामी को ‘पाकिस्तानी एजेंटÓ की संज्ञा दी है।
मेंगलूरु में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यत्नाल ने कहा कि ‘पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले राष्ट्र-विरोधियों (एंटी नेशनल) को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाना चाहिए बल्कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी जानी चाहिए। मेरा मानना है कि एक बूढ़ा आदमी एचएस दोरैस्वामी भी एक पाकिस्तानी एजेंट है। क्योंकि, वह देशद्रोहियों के बयान और हाल ही में बेंगलूरु में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों का समर्थन करता है।Ó उन्होंने कहा ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी। केवल दोरैस्वामी ही नहीं हैं जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए लड़ाई लड़ी। मुझे लगता है कि यह व्यक्ति एक ‘नकलीÓ स्वतंत्रता सेनानी है, क्योंकि वह हमेशा एंटी-नेशनल्स के साथ खड़ा होता है।’ दरअसल, दोरैस्वामी भी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए धरना भी दिया।
पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों को चेतावनी देते हुए यत्नाल ने कहा कि ‘अगली बार, ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि उन्हें सीधे स्वर्ग भेजा जाएगा और कहीं नहीं।Ó गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलूरु में अमूल्या नामक एक सीएए विरोधी कार्यकर्ता ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए थे। हाल ही में तालीकोट में एक युवक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की थी जिसमें लिखा था ‘आई लव यू पाक आर्मी।Ó यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। यत्नाल ने इस तरह की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को गोली मार दी जानी चाहिए।

Home / Bangalore / यत्नाल ने दोरैस्वामी को बताया ‘नकली’ स्वतंत्रता सेनानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो