scriptभाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन | BJP workers protest | Patrika News
बैंगलोर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

राज्य सरकार से हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की बकाया 150 करोड़ रुपए पेंशन राशि के भुगतान तथा जुड़वां शहर के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए सीआरएफ अनुदान का इस्तेमाल करने का आग्रह कर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया।

बैंगलोरSep 03, 2018 / 06:14 am

शंकर शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हुब्बल्ली. राज्य सरकार से हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की बकाया 150 करोड़ रुपए पेंशन राशि के भुगतान तथा जुड़वां शहर के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए सीआरएफ अनुदान का इस्तेमाल करने का आग्रह कर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया।


शहर के मिनी विधानसौधा के सामने धरना-प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। पिछली सिध्दरामय्या के नेतृत्व की सरकार ने महानगर निगम को 150 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने का वादा कर मुकर गई।


मौजूदा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी महानगर निगम की पेंशन राशि के बारे में अनदेखी कर रही है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने जुड़वां शहर के लिए सीआरएफ अनुदान मंजूर किया है परन्तु इस अनुदान का इस्तेमाल नहीं करके जुड़वां शहर की अनदेखी कर रही है। राज्य सरकार को तुरन्त महानगर निगम की पेंशन राशि तथा केंद्र सरकार की ओर से जुड़वां शहर के लिए मंजूर अनुदान का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे नहीं करने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।


भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष नागेश कलबुर्गी, पूर्व विधायक अशोक काटवे, महानगर निगम पार्षद शिवु मेणसिनकाई, नेता चंद्रशेखर गोकाक, लिंगराज पाटील समेत कई उपस्थित थे।

स्वच्छता रैली निकाली
बेलगावी. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक), बेलगावी के तत्वावधान में शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोल्हापुर सर्कल से चेन्नम्मा सर्कल तक स्वच्छता रैली निकाली गई। इस अवसर पर जी.आर. मदन मोहन कुमार, अध्यक्ष, नराकास (बैंक), बेलगावी एवं अंचल प्रमुख, कार्पोरेशन बैंक, आँचलिक कार्यालय, बेलगावी, जय शंकर यादव व. प्राध्यापक, हिन्दी शिक्षण योजना, बेलगावी, श्रीकृष्ण कुलकर्णी, क्षेत्रीय प्रमुख, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बेलगावी, पुष्पा एन.किशोर, मुख्य प्रबंधक, कार्पोरेशन बैंक, एस. सांबशिव राव, मुख्यप्रबंधक, मावूरी उमापति, मुख्यप्रबंधक, खुदरा ऋण केंद्र, बेलगावी, प्रशांत एन. कित्तली, सदस्य-सचिव, नराकास (बैंक), बेलगावी एवं प्रबंधक (राजभाषा), कार्पोरेशन बैंक, बेलगावी और गोगटे महाविद्यालय, बेलगावी के छात्रवर्ग और समिति के सभी सदस्य बैंक उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो