scriptबीजेएस ने शुरू किया माइनोरिटी प्रोजेक्ट | BJS started minority project | Patrika News

बीजेएस ने शुरू किया माइनोरिटी प्रोजेक्ट

locationबैंगलोरPublished: Sep 26, 2021 07:51:37 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

11 हजार आवेदन का लक्ष्य

बीजेएस ने शुरू किया माइनोरिटी प्रोजेक्ट

बीजेएस ने शुरू किया माइनोरिटी प्रोजेक्ट

बेंगलूरु. भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) बेंंगलूरु रीजन से माइनोरिटी प्रोजेक्ट्स शुरू किया गया है। जिसके तहत बेंगलूरु के 11 चैप्टर्स के अध्यक्ष,सचिव, माइनोरिटी प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स आदि वॉलींटियर के साथ उपस्थित थे। बीजेएस माइनोरिटी की मीडिया चेयरपर्सन मधु तातेड़ ने बताया कि सभी चेप्टर्स को अलग-अलग नंबर-फॉर्म इश्यू किए गए हैं, ताकि बेंगलूरु शहर में सारे समुदाय के एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू किए जाएं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एप्लीकेशन डिटेल कविता जैन ने दिया। एप्लीकेशन प्रोसेस एवं विस्तारण की जानकारी देते हुए बीजेएस माइनोरिटी के चेयरमैन दीपक धोका ने स्वागत किया। इस दौरान बीजेएस की मुख्य टीम, रीजन टीम, माइनोरिटी टीम, वाइस चेयरमैन विनोद कोठारी, हितेश मरलेचा, जितेंद्र पिरगल, वाइस चेयरमैन मधु गोलेछा, बेंगलूरु प्रेसिडेंट सुरेश कानूंगा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश लूणावत, शर्मिला मेहता, आशा छाजेड़, नवीन लुंकड़, सुशील कासवा, जीतू पिरगल उपस्थित थेे। चामराजपेट, हनुमाननगर, फ्रेजर टाउन, आरटीनगर, नगरथपेट, अक्कीपेट, पार्कवेस्ट, शांतिनगर चैप्टर से मेम्बर उपस्थित थे। सोमवार से फॉर्म वितरण, एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना शुरू किया जाएगा। इसके तहत माइनोरिटी प्रोजेक्ट्स का लक्ष्य 11 हजार एप्लीकेशन रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो