बैंगलोर

बीजेएस का वैक्सीनेशन सप्ताह शुरू

पांच अस्पतालों को वाहन उपलब्ध कराए

बैंगलोरApr 14, 2021 / 11:44 am

Yogesh Sharma

बीजेएस का वैक्सीनेशन सप्ताह शुरू

बेंगलूरु. भारतीय जैन संघटना ने बीबीएमबी के साथ मिलकर सोमवार से 18 अप्रेल तक वैक्सीनेशन सप्ताह शुरू किया है। बीबीएमपी हैड आफिस में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया। बेंगलूरु बीजेएस के अध्यक्ष सुरेश कानूंगा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर तक आने-जाने की डाक्टर के लिए एरिया में एवं अपार्टमेंट में जाकर वैक्सीनेशन लगाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दानदाताओं के सहयोग से बीबीएमपी के 5 अस्पतालों को विशेष वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं।
टीकाकरण के विशेष प्रायोजकों में नेमीचंद, कमलेश कुमार, तुषार सालेचा, नैनमल, सुरेश कुमार,ी अंकितकुमार कानूंगा, जवाहरलाल, दिलीप कुमार, बसंत कुमार चोपड़ा, गिरधारीलाल, बाबूलाल, अशोक कुमार, महावीर कुमार मेहता लुंकड़, देवीचंद, पदम कुमार, महावीर कुमार, विनोदकुमार भुरट, डॉ. सुदर्शन, डॉ. माहेश्वरी शामिल हैं। जैन संघटना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश लूणावत, विनोद पोरवाल, बाबूलाल मेहता, विनोद भुरट, बीजेएस कार्यकर्ता दीपक धोका, दिलीप पिरगल, उत्तम बांठिया, जितेंद्र कवाड़ पुष्पा लुंकड़, बबीता श्रीश्रीमाल, सरस्वती बाफना, कमलेश भंडारी, सुशील कासवा, कल्याण श्रीश्री माल उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.