शादी का झांसा देकर युवती ने युवक को किया ब्लैकमेल
- युवती ने युवक के व्हाट्सएप पर अश्लील तस्वीरें भेजीं और युवक से भी ऐसा ही करने के लिए कहा

- युवक ने परेशान होकर हुलिमाऊ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई
बेंगलूरु. ब्लैकमेल का शिकार हुए एक युवक ने युवती के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार हुलिमाऊ के आर.आर. ले आउट निवासी 32 वर्षीय युवक का खुद का कारोबार है। उसने विवाह के लिए मैट्रिमोनियल वेबसाइट (matrimonial websites) पर अपना विवरण अपलोड किया था। उसे एक युवती ने कॉल कर बताया कि वह उससे विवाह करना चाहती है। युवती ने एक निजी कंपनी में काम करने की बात कही थी। उसने कहीं दूसरी जगह रोजगार दिलाने की गुहार भी की थी।
युवक उसे विभिन्न कंपनियों में रिक्त पदों की जानकारी वाट्स ऐप के जरिए भेजता था। युवती ने युवक के व्हाट्सएप पर अश्लील तस्वीरें भेजीं और युवक से भी ऐसा ही करने के लिए कहा। बाद में युवती ने युवक को कॉल कर धमकी दी कि उसके बैंक खाते में 20 हजार रुपए जमा नहीं किए तो वह सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरों को अपलोड कर देगी। युवक ने 20 हजार रुपए जमा कर दिए। युवती ने फिर एक लाख रुपए जमा कराने के लिए कहा। युवक ने परेशान होकर हुलिमाऊ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज