scriptरक्तदान के बाद पीडि़तों को उपलब्ध कराया रक्त | Blood donation made available to the victims | Patrika News

रक्तदान के बाद पीडि़तों को उपलब्ध कराया रक्त

locationबैंगलोरPublished: May 24, 2020 07:42:55 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

रक्तदान महादान गोभक्त संगठन का आयोजन

रक्तदान के बाद पीडि़तों को उपलब्ध कराया रक्त

रक्तदान के बाद पीडि़तों को उपलब्ध कराया रक्त

मैसूरु. रक्तदान महादान गोभक्त संगठन मैसूरु के तत्वावधान में कोरोना प्रसार की रोकथाम के लिए शहर लॉकडाउन के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों को रक्तदाता के जरिए नि:शुल्क रक्त मुहैया करवाया। इस कार्य के लिए जनकल्याण सेवा समिति, सह रक्तदान सेवा तथा आरती एजुकेशनल ट्रस्ट पटना, बिहार की ओर से रक्तदान महादान गोभक्त संगठन मैसूरु के अध्यक्ष पी.करमाराम सीरवी, सचिव देवेन्द्र कुमार परिहारिया, संगठन मंत्री विकास राठोड़ को बतौर कोरोना योद्धा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कावेरी अस्पताल मैसूरु में भर्ती महिला मरीज पद्मावती को चार यूनिट रक्त की व्यवस्था करवाई। संगठन संस्थापक प्रकाश राठौड़, उपाध्यक्ष प्रकाश राठौड़, दानाराम परिहार, कोषाध्यक्ष पारसराम बोराणा, योजना प्रभारी गुदडऱाम काग, सोशल मीडिया प्रभारी रमेश चोयल ने सम्मान प्रदान करने वाली संस्थाओं का आभार जताया। भविष्य में भी निरंतर समाज सेवा में तेज गति से कार्य करने का आश्वासन दिया। गोसेवा में भी अग्रणी रक्तदान महादान गोभक्त संगठन के सदस्यों की ओर से मंड्या जिले के पांडवपुरा तहसिल के ब्याडरहल्ली में स्थित ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित चैत्रा गोशाला में 6 सौ से अधिक गोवंश के लिए चारा पानी की नित्य व्यवस्था करते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो