scriptपौने दो घंटे तक बाधित रही मेट्रो की सेवाएं | bmrcl | Patrika News
बैंगलोर

पौने दो घंटे तक बाधित रही मेट्रो की सेवाएं

शहर में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के बीच बुधवार सुबह ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण मेट्रो रेल की सेवा करीब पौने दो घंटे तक बाधित रही।

बैंगलोरOct 16, 2024 / 07:28 pm

Yogesh Sharma

बेंगलूरु. शहर में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के बीच बुधवार सुबह ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण मेट्रो रेल की सेवा करीब पौने दो घंटे तक बाधित रही। नम्मा मेट्रो की पर्पल लाइन पर बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे स्वामी विवेकानंद रोड और इंदिरानगर मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रैक पर पेड़ गिर गया। इसके कारण बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) को महात्मा गांधी रोड और बैयप्पनहल्ली मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो की सेवाएं रोकनी पड़ी। सुबह करीब 08. 05बजे ट्रैक की सफाई करने के बाद चलघट्टा से वाइटफील्ड (काडुगोडी) के बीच पूरे पर्पल लाइन पर मेट्रो की सेवा बहाल हो पाई। इस बीच, चलघट्टा से महात्मा गांधी रोड और बैयप्पनहल्ली से वाइटफील्ड के बीच मेट्रो का परिचालन किया गया। सुबह के समय हुए इस घटनाक्रम के चलते गरुड़ाचार्य पाल्या मेट्रो स्टेशन पर दैनिक यात्रियों का जमावड़ा हो गया। परिचालन बाधित होने के कारण यात्री न तो महात्मा गांधी रोड तक आ सकते थे और ना ही महात्मा गांधी रोड से गरुड़ाचार्यपाल्या और वाइटफील्ड की ओर जा सके।

Hindi News / Bangalore / पौने दो घंटे तक बाधित रही मेट्रो की सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो