scriptजल्द पटरी पर लौट सकती है बीएमटीसी बस सेवा | BMTC bus service may be back on track soon | Patrika News

जल्द पटरी पर लौट सकती है बीएमटीसी बस सेवा

locationबैंगलोरPublished: Apr 20, 2021 03:57:00 pm

निलंबित कर्मचारी जल्द ड्यूटी पर लौटेंगे

bmtc_03.jpg
बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कर्मचारियों की हड़ताल धीरे-धीरे कमजोर पडऩे लगी है। कर्मचारी ड्यूटी पर लौट रहे हैं। गत तीन दिनों में बीएमटीसी बस परिचालन करीब दो गुना तक पहुंच चुका है।

बीएमटीसी के प्रवक्ता अजीत टोरगल ने बताया कि 16 अप्रेल को बीएमटीसी ने 873 बसों का परिचालन किया। 17 को 1155 तथा 18 अप्रेल करो 1406 बसों का परिचालन कर यात्रियों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि हड़ताल में शामिल कुछ कर्मचारी निलंबन आदेशों को रद्द करने और बर्खास्तगी के आदेशों को रद्द करने के संबंध में फर्जी संदेश फैला रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सरकारी स्तर पर ऐसा कोई प्रावधान या आदेश निगम ने जारी नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि बीएमटीसी उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है जो हड़ताल को प्रोत्साहित कर रहे हैं और कर्तव्यों से अनुपस्थित हैं।

निलंबन या बर्खास्तगी के बाद कई कर्मचारियों ने सूचित किया है कि वे संघ के डर के कारण काम पर नहीं आए थे। इसकी एक बार फिर पुष्टि की गई। निगम ने काम पर लौटने वाले कर्मचारियों को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो