बैंगलोर

…और, बैग देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा

बीएमटीसी ने लौटाया यात्री का कीमती सामानईमानदारी का पयार्य बनता जा रहा है बीएमटीसी

बैंगलोरJul 19, 2019 / 12:16 am

Rajendra Vyas

…और, बैग देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा

बेंगलूरु. बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) ईमानदारी का पयार्य बनता जा रहा है। पिछले करीब तीन माह में पांच यात्रियों को उनका कीमती सामान लौटाकर कर्मचारियों व अधिकारियों ने ईमानदारी की मिसाल दी है। 15 जुलाई को सुबह करीब नौ बजे न्यू होराइजन कॉलेज स्टॉप से 500डी बस (वॉल्वो) में साहिदुल शेख नामक यात्री बस में चढ़ा। वह यात्रा कर अपने स्टॉप पर उतर गया। उतरते समय वह अपना बैग ले जाना भूल गया। बाद में उसे पता चला तो वह हेब्बाल डिपो गया और सुरक्षा कक्ष से संपर्क किया। वहां उसे अगले दिन दोपहर 1 बजे फोन करने के लिए कहा। अगले दिन 16 जुलाई को उसके पास हेब्बाल डिपो से फोन आया कि उन्हें बैग मिल गया है। वह तुरंत हेब्बाल डिपो पहुंचा तो अपना बैग देख उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। बैग में दो लैपटॉप, पासपोर्ट, वोटर आई डी कार्ड, पावर बैंक आदि सही सलामत थे। यात्री साहिदुल शेख ने बीएमटीसी की ईमानदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि डिपो के कर्मचारियों व अधिकारियों ने उनकी मदद की। बस ड्राइवर कुमार को विशेष धन्यवाद दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.